Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में युवक ने पहले शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध बनाए: फिर नाबालिग का शारीरिक शोषण किया; पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Moradabad: पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

author-image
Abdul Wajid
वाईवीएन

थाना मझोला Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मझोला थाने में मंगलवार को गागन वाली मैनाठेर निवासी संजीव सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी जान-पहचान संजीव सैनी से थी। संजीव ने उससे प्रेम संबंध बना लिए और शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने संजीव से शादी करने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़िता ने जब शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो संजीव ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए। बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस में पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई।

बुधवार को पुलिस ने आरोपी संजीव सैनी को गिरफ्तार कर लिया और शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी संजीव सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।र पर पुलिस ने केस में पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई।

Advertisment

बुधवार को पुलिस ने आरोपी संजीव सैनी को गिरफ्तार कर लिया और शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी संजीव सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment