/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/770-2025-08-24-22-28-55.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में गृहक्लेश के चलते एक टेंपो चालक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान नीरज (22 साल) पुत्र सूरजपाल के रूप में हुई है, जो कटघर थाना इलाके के नंद कालोनी का निवासी था। नीरज की शादी लगभग एक साल पहले अंजली से हुई थी और उनका 10 माह का एक बेटा है।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
परिजनों के अनुसार, नीरज और उसकी पत्नी अंजली के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण अंजली अपने मायके में रह रही थी। शनिवार की शाम नीरज ने अंजली से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीरज के परिजनों का आरोप है कि पत्नी से विवाद के कारण नीरज ने जहर खाकर जान दी है, जबकि अंजली ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने नीरज को जहर देकर मारा है। अंजली का दावा है कि उसकी सास ने उसके नाम मकान किया था, जिसके बाद से सौतेले ससुर और उनके परिजन कलह करते थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच करके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला