/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/mkmk-2025-09-25-15-18-44.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बिजली संगठन मोर्चा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बिजली कम्पनी पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। संगठन का आरोप है कि मीटर रीडिंग और बिलिंग के लिए कार्यरत दो कंपनियों, क्यूस कार्प लिमिटेड और फ्लुएंट ग्रिड ने लाखों रुपये लेकर भाग गई हैं।
आरोप है कि दोनों कंपनियों ने मीटर रीडर्स से एक माह का वेतन और सिक्योरिटी के तौर पर लाखों रुपये लिए थे
संगठन का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने मीटर रीडर्स से एक माह का वेतन और सिक्योरिटी के तौर पर लाखों रुपये लिए थे, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। क्यूस कार्प लिमिटेड ने वर्ष 2021 से मई 2025 तक और फ्लुएंट ग्रिड ने वर्ष 2018 से 2021 तक मुरादाबाद नगर में मीटर रीडिंग और बिलिंग का कार्य किया था।
ज्ञापन सौंपने वालों में बिजली संगठन मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।
संगठन ने एसएसपी से मांग की है कि दोनों कंपनियों से मीटर रीडर्स का बकाया भुगतान करवाया जाए और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि दोनों कंपनियों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में बिजली संगठन मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए और उन्हें उनका बकाया भुगतान दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला