/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/thakurdwara-thana-2025-09-15-11-12-26.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पत्नी को लेने पहुंचे युवक ने मना करने पर सास के सिर पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शेवु अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से ही मारपीट करता था
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला निवासी असलम ने पुलिस को तहरीर देकर कहा की उसकी बेटी मुस्कान की शादी करीब एक साल पहले ठाकुरद्वारा नगर के काशीपुर चुंगी के निकट बिलाल मस्जिद निवासी शेवु के साथ हुई थी। आरोप है की शेवु अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से ही मारपीट करता था। इस कारण अपनी बेटी को एक सप्ताह पूर्व उसकी मां रेशमा उसे उसकी ससुराल से घर ले आई थी। आरोप है कि 13 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे शेवु अपनी पत्नी मुस्कान को बुलाने के लिए उसके घर रामनगर आया तो रेशमा ने उसे भेजने से मना कर दिया और कहा कि पहले बैठ कर बात करो।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आरोप है कि इस पर गंभीर चोट आई और कान से खून बहने लगा। उसे पहले नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। रेशमा का गंभीर हालत में काशीपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। असलम के अनुसार जब आरोपी को शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो वह मुस्कान और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शेवु भड़क गया और उसने घर में रखे फावड़े से रेशमा के सिर पर प्रहार किया। जिससे उसके मेंसिर
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us