/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/fjk-2025-10-12-09-00-21.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडों के बाद जमकर पथराव हुआ, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर की रहने वाली राजो देवी ने बताया कि कुंवरपाल, नरेशपाल आए दिन शराब पीकर घर के दरवाजे पर आकर मां बहन की गालियां देते थे
दोनों पक्ष के 20 लोगों का शांतिभंग में चालान किया और 10 लोगों का 151 में चालान किया गया है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/bjh-2025-10-12-09-04-55.jpg)
कई बार उनके परिवार वालों से शिकायत की पर उन्होंने नहीं समझाया शनिवार सुबह दोनों ने घर के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी, और पथराव शुरू कर दिया, वहीं दूसरे पक्ष की रजनी देवी ने बताया कि बंटी, बनवारी, राकेश, कल्याण सिंह, कल्लू सिंह ने बच्चों के विवाद को लेकर हमारे घरों में पन्द्रह मिनट तक पथराव किया जिसमें तीन लोगों के चोटें आई हैं,
दोनों पक्षों में पथराव की सूचना पर डायल112 पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई, करनपुर चौकी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष के 20 लोगों का शांतिभंग में चालान किया और 10 लोगों का 151 में चालान किया गया है, दोनों पक्षों के लोगों के हल्की चोटें आई थीं,
यह भी पढ़ें: लड़के के मोबाइल पर भेजे आपत्तिजनक वीडियो, मैसेज,शादी का तय हुआ रिश्ता टूटा; फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत; शादी की खुशियाँ मातम में बदली
यह भी पढ़ें: आप किसी को दबाव, लालच या छल से अपना धर्म बदलने को मजबूर नहीं कर सकते; कर्मवीर लल्ला बाबू
यह भी पढ़ें: दीपावाली से पहले मुफ्त गैस सिलेंडर पाने के लिए ईकेवाइसी जरूरी