/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/rtthut-2025-09-14-18-38-15.jpg)
श्रीराम कथा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अष्टम दिवस का आयोजन रविवार को भक्तिमय वातावरण में हुआ। खुशहालपुर रोड, बुद्धि विहार स्थित चॉइस बैंक्वेट हाल में सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रही कथा में श्रद्धेय व्योम त्रिपाठी जी ने किष्किंधा कांड और सुंदरकांड का रसपूर्ण वर्णन किया।
श्रीराम और हनुमान जी की पहली भेंट का प्रसंग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/ghhhh-2025-09-14-18-38-45.jpg)
सुबह नौ बजे नवग्रह पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें मुख्य व दैनिक यजमानों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न की। अपराह्न तीन बजे कथा आरंभ हुई, जिसमें श्रीराम और हनुमान जी की पहली भेंट, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, अंगद का युवराज पद और फिर सीता माता की खोज जैसे प्रसंग सुनाए गए।
कथा के दौरान जब जामवन्त द्वारा हनुमान जी को उनकी अपार शक्तियों की याद दिलाने और समुद्र लांघकर अशोक वाटिका पहुंचने का प्रसंग आया, तो उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। सीता माता से भेंट, अंगूठी और चूड़ामणि का आदान-प्रदान, लंका दहन और विजयी होकर लौटने की लीला का वर्णन सुनते ही पंडाल जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंज उठा।
संस्था के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को कथा का समापन होगा तथा 16 सितंबर को प्रातः हवन-पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से इसमें शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में संस्था के पदाधिकारियों और महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।