Advertisment

Moradabad: डीएम ने जिला कार्यकारी समिति बैठक में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश

Moradabad: उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन" के अन्तर्गत गठित जिला कार्यकारी समिति की प्रथम बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन" के अन्तर्गत गठित जिला कार्यकारी समिति की प्रथम बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

स्थानीय नियोजकों, रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों तथा कुशल श्रमिकों का डाटा भी एकीकृत पोर्टल पर दर्ज किया जाए

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले  स्थानीय रोजगार बाजार की मांग का सर्वेक्षण कर लिया जाए। साथ ही स्थानीय नियोजकों, रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों तथा कुशल श्रमिकों का डाटा भी एकीकृत पोर्टल पर दर्ज किया जाए, इसके लिए क्यूआर कोड विकसित करके इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि जनपद के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों, तकनीकी, व्यावसायिक तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में प्लेसमेंट सेल स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही इन संस्थानों में इस वर्ष हुए कैम्पस प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त करने के भी निर्देश दिये।

एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए  

डीएम ने उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अन्तर्गत एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन करने तथा सभी विभागों का सहयोग प्राप्त कर स्थानीय नियोजकों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उन्हे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करने के निर्देश सहायक निदेशक सेवायोजन श्री रत्नेश चन्द्र को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी, संयुक्त निदेशक उद्योग श्री योगेश कुमार, उप निदेशक कृषि श्री संतोष द्विवेदी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप

यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी

यह भी पढ़ें: डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश

यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया

Advertisment
Advertisment
Advertisment