/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/ssss-2025-08-28-13-21-11.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के जिला अस्पताल में वायरल बुखार, डेंगू, लूज मोशन और खांसी-जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 200 से 250 मरीज इन बीमारियों के साथ आ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, मौसम में बदलाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे बच्चे और बुजुर्ग आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बच्चों और बुजुर्गों को मौसम से बचाना जरूरी है
सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन एन के मिश्रा बताते हैं कि, वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, शरीर में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। इसके अलावा, लूज मोशन और उल्टी भी आम लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि, बच्चों और बुजुर्गों को मौसम से बचाना जरूरी है, क्योंकि वे आसानी से बीमार हो सकते हैं। इसके अलावा स्वस्थ खान-पान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। ताजे फल, सब्जियां और पौष्टिक आहार लें।
उन्होंने कहा, फास्ट फूड और जंक फूड से दूरी बनाना जरूरी है, क्योंकि ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकते हैं। पानी में ज्यादा देर तक न नहाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो सकती है। गंदगी और पानी भरे स्थानों से बचना जरूरी है, क्योंकि ये मच्छरों को पनपने का अवसर प्रदान करते हैं।
इसके अलावा, डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपको कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई