/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/th78-2025-08-15-16-37-33.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता 5 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
संविधान की रक्षा के महत्व पर जोर दिया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/image-2025-08-15-16-36-08.jpeg)
ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और बच्चों द्वारा देशभक्ति कविताओं की प्रस्तुति शामिल रही। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वतंत्रता की कीमत हमेशा याद रखी जानी चाहिए।
कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों और युवाओं की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर आज़ादी के इस महापर्व को गौरवपूर्ण अंदाज में मनाया।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर