/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/5t5t-2025-08-15-13-25-59.jpg)
थाना सिविल लाइन Photograph: (Moradabad)
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज जनपद मुरादाबाद के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस बल ने देशभक्ति और गौरव का अद्वितीय उदाहरण पेश किया। सुबह-सुबह ही सभी थानों में साफ-सफाई और साज-सज्जा का विशेष प्रबंध किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए मंच और पोल को फूलों की मालाओं व रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया।
राष्ट्र की एकता, अखंडता, स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा
निर्धारित समय पर थानों के प्रभारियों ने गर्व के साथ ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान की गूंज पूरे परिसर में गूंज उठी। इस दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से शपथ ली। कई थानों में बच्चों और स्थानीय नागरिकों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया, जहां उन्हें स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया गया और देशभक्ति के गीतों से माहौल को और भी भावुक व प्रेरणादायक बनाया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया गया।
थाना प्रभारियों ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और देश की सेवा में तत्पर रहने का संकल्प दिलाने का दिन है। उन्होंने देश की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। मुरादाबाद के प्रत्येक थाने में यह आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें पुलिस परिवार ने मिलकर तिरंगे के नीचे एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें: रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर