Advertisment

Moradabad: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Moradabad: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी को कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति द्वारा ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।  भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी को कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति द्वारा ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। इसी सिलसिले में आज शमी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

साफ तौर पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई।

मोहम्मद शमी मूलरूप से अमरोहा जनपद के सहसपुर अलीनगर गांव के निवासी हैं। कुछ दिन पहले उनको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल भेजा गया जिसमें साफ तौर पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी सूचना जैसे ही शमी के परिजनों को लगी तो परिजन सहम गए थे। इसके बाद शमी के  भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शमी ने मुलाकात की

वहीं धमकी भरी ईमेल आने के बाद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज शमी का मैच देखने लखनऊ आया हुआ हूं। शमी भी यहीं है, आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शमी ने मुलाकात की है। बीते दिनों शमी को किसी व्यक्ति द्वारा ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। हमारी पुलिस टीम और इंटेलिजेंस काम कर रही हैं। जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

यह भी पढ़ें: MDA: आवासीय मानसरोवर योजना के कम्युनिटी सेंटर में होटल, बार और हुड़दंग

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment
Advertisment