Advertisment

MDA: आवासीय मानसरोवर योजना के कम्युनिटी सेंटर में होटल, बार और हुड़दंग

मानसरोवर योजना के कम्यूनिटी सेंटर में चल रहे होटल व बार से पीकर फुलटॉस होकर निकलने के बाद लोग आवासीय कॉलोनी की आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं।

author-image
Anupam Singh
किह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।  अक्सर लोगों से यह सुनने को मिलता है पूरे कुएं में भाग मिली हुई। मगर यहां तो पूरा कुआं ही भाग में डूबा हुआ है। हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद की आवासीय कॉलोनी मानसरोवर योजना की जो कॉलोनी पूरी तरह से आवासीय है। मगर यहां के कम्युनिटी सेंटर में व्यावसायिक गतिविधियों को जहां अंजाम दिया जा रहा है, वहीं होटल और बार के साथ होने वाले हुड़दंग ने कॉलोनीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। 

ही

मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर स्थित मानसरोवर योजना की बसाहट के दौरान यहां पार्क और कम्युनिटी सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया था। इस सुविधा को देखते हुए यहां पर लोगों ने पैसे इन्वेस्ट किया। जमीन खरीदी। भवन बनाए और रहना शुरू किया। मगर जब उनकी पार्क में घूमने और टहलने के साथ कम्यूनिटी सेंटर के उपयोग की बारी आई तब तक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के एक बदनाम भू-माफिया को कम्युनिटी सेंटर और पार्क कुछ हजार रुपए महीने के किराए पर दे दिया। इसके बाद तो इस कम्युनिटी सेंटर को होटल और बार में तब्दील कर दिया गया।

ििहिह

रात-रात भर पीने वालों की जमती हैं महफिलें

Advertisment

अब रात-रात भर यहां पर पीने वालों की महफिले जमने लगीं है। जब महफिल जमती है तो उसके बाद हुड़दंग होना स्वाभाविक है। कई बार तो होटल व बार से निकलने वाले लोग आवासीय कालोनी के अंदर ही राहगीरों भिड़ जाते हैं, मानसरोवर योजना में जो लोग रह रहे हैं, उन्हीं से बदतमीजी करने लगते हैं। 

इहीर

महिलाओं पर कसते हैं फब्तिया

मानसरोवर योजना के कम्यूनिटी सेंटर में चल रहे होटल व बार से पीकर फुलटॉस होकर निकलने के बाद लोग आवासीय कॉलोनी की आती जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। इसको लेकर मारपीट और हाथापाई की नौबत हो चुकी है। शादी-ब्याह के सीजन हुड़दंग रोजना का किस्सा बन गया है। इस वजह से कॉलोनी के हजारों बाशिंदो में पुलिस प्रशासन के साथ ही एमडीए के अधिकारियों के जबरदस्त रोष व्याप्त है।

Advertisment
ghjhhj
एमडीए वीसी अनुभव सिंह।

क्या बोले नवागत एमडीए वीसी

एमडीए के नवागत उपाध्यक्ष अनुभव सिंह बताते हैं कि लीज की शर्तों को पढ़ा जाएगा और समझा जाएगा। फिर एक्शन लिया जाएगा। अब इस बात में कितनी सच्चाई है  बेहतर तो वही बता सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Muradabad latest news muradabad moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment