/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/dg-2025-09-09-08-58-53.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत कानूनी जागरूकता अभियान की श्रृंखला में जनपद मुरादाबाद के वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकबड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिलाओं, पुरुषों एवं बालक, बालिकाओं को मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई
कानून जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाओं, पुरुषों एवं बालक, बालिकाओं को मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ ही महिलाओं को पाॅक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, महिलाओं के खिलाफ होने वाले लैगिंक अपराध, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम और अपराधों से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी गई।
महिला कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही समस्त विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि का प्रचार प्रसार कर सभी को जागरूक किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 181, 1076, 1090 इत्यादि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह, वन स्टॉप सेंटर की टीम से मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर, स्टाफ नर्स डिंपल एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प