Advertisment

Moradabad: बीएसए दफ्तर पर अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन

Moradabad: अनुदेशकों को समय से मानदेय नहीं मिलने की वजह से वह बेहद खफा हैं। आज तमाम अनुदेशकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। साथ अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।अनुदेशकों को समय से मानदेय नहीं मिलने की वजह से वह बेहद खफा हैं। आज तमाम अनुदेशकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

अनुदेशक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे।

आज उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में तमाम अनुदेशक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे। वहां पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया कि 17 मई आज हो चुकी है। मगर अनुदेशकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। इसलिए उनका हर माह के पहले सप्ताह में अवश्य दे दिया जाए, जबकि अनुदेशक 4 अप्रैल तक अपना विवरण दफ्तरों में जमा कर चुके हैं। ज्ञापन में बताया कि जिन विद्यालय में छात्रों की संख्या 100 से कम हो गई है। वहां पर अनुदेशक जाना चाहते हैं। इसलिए समाधान निकाला जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज, सुमनरानी, मंजू रानी, पूजा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment