/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/chori-2025-10-16-11-27-53.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बालाजी मार्बल मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान में बीते सोमवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर दुकान के ताले तोड़कर 35 हजार रुपये के चांदी के जेवरात और 7 हजार रुपये की नकदी ले गए l मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों में दो चोर घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान स्वामी ने बताया कि चोर डीवीआर को भी उठा ले गए
थाना कटघर क्षेत्र की पीतल बस्ती निवासी बंटी रस्तोगी की बालाजी मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान है। दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी दुकान बंद रखते हैं, लेकिन दिवाली का पर्व होने के कारण दो युवकों को साफ-सफाई करने के लिए दुकान पर भेजा था। दोनों जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर में लगे ताले टूटे हुए थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो अज्ञात चोर नजर आए। दुकान स्वामी ने बताया कि चोर डीवीआर को भी उठा ले गए, लेकिन घर पर एक्स्ट्रा डीवीआर लगा हुआ था, जिसमें फुटेज सुरक्षित है। चोर उसमें कैद हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है l
यह भी पढ़ें:लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर
यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति
यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए