/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/45rr-2025-08-12-15-15-00.jpg)
हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत शहर में भव्य तिरंगा साइकिल रैली Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता आज 12 अगस्त 2025 को “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत शहर में भव्य तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली माननीय राजभवन एवं माननीय कुलपति गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के निर्देशानुसार आयोजित हुई।
तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए
रैली का शुभारंभ के.जी.के. महाविद्यालय मुरादाबाद के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से हुआ। साइकिल रैली रेलवे स्टेशन, हिंदू कॉलेज, बुध बाजार, टाउन हॉल, मंडी चौक, गंज बाजार होते हुए पुनः महाविद्यालय पर संपन्न हुई। हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत रावत, एनसीसी प्रभारी कैप्टन राजीव चौहान, के.जी.के. महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय जौहरी और डॉ. प्रदीप कुमार, एनसीसी एवं कल्चर क्लब के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। प्राचार्य प्रो. चौधरी ने कहा, “तिरंगा भारत की समृद्धि और वैभव का प्रतीक है। हमें इसके प्रति सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए, यह हमारे देश की आन, बान और शान है।”
इस अवसर पर पंचमुखी, कोमल, निशि पाल, खुशी, प्रिया, आंचल, देव, मोनू, नमन, कौशिक, जगतपाल, कौशल, निशा, निशांत, शिवानी, दीपाली, विशाल सहित कई छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)