/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/fdhth-2025-12-04-17-00-31.png)
छत पर चढ़ा युवक Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के डिप्टी लेबर कमिश्नर (DLC) के दफ्तर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अफरा-तफरी मच गई। एक युवक डीएलसी के तीन मंजिला कार्यालय की इमारत की छत पर चढ़ गया और चिल्लाने लगा कि वह वहां से कूदकर अपनी जान दे देगा। युवक ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले उससे घूस मांगी जा रही है।
युवक ने श्रम विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है
युवक का नाम लोकेश है, जो कांठ थाना क्षेत्र के गांव सिरौली का रहने वाला है। उसने मातृ एवं शिशु बालिका मदद योजना के तहत अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए श्रम विभाग में आवेदन किया था, लेकिन उसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। लोकेश का आरोप है कि श्रम विभाग के अधिकारी जसवंत ने उससे योजना का लाभ देने के बदले आधी रकम की डिमांड की है।
लोकेश ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दौड़ रहा है, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ। उसने श्रम विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। डिप्टी लेबर कमिश्नर ने युवक से वादा किया कि उसने जो आवेदन किया है, उसका लाभ उसे दिलाया जाएगा ।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर आधी रात फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें: मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों का घोटाला: जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा
यह भी पढ़ें: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)