/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/gst-2025-09-27-12-05-37.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य कर के प्रमुख सचिव एम देवराज से मुलाकात की और जीएसटी से जुड़ी कई समस्याएं उनके सामने रखीं। उद्यमियों ने प्रमुख सचिव से जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि के सार्वजनिक अवकाश होने पर उसे अगले दिन तक स्वतः बढ़ाने की मांग की।
क्या हैं समस्याएं?
- जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया: व्यापारी के अधिक जमा टैक्स वापसी के भुगतान की प्रक्रिया जटिल है और वर्षों तक लंबित रहती है। इसमें संशोधन की आवश्यकता है।
- ई-वे बिल: ई-वे जारी बिल पर माल वापसी या प्राकृतिक आपदा व खराबी की दशा में माल लौटाने की सूचना पोर्टल पर अपडेट करने का कोई विकल्प नहीं है।
- माल पकड़े जाने पर पेनाल्टी: माल पकड़े जाने पर माल की कीमत का 100 प्रतिशत पेनाल्टी के रूप में आरोपित किया जाता है जिसको व्यापारी को तत्काल जमा कराना होता है।
- जीएसटी अधिनियम में प्रदत्त सीआरएस: जीएसटी अधिनियम में प्रदत्त सीआरएस की प्रणाली अब तक लागू नहीं हो पाई है।
प्रमुख सचिव ने उद्यमियों को समस्याओं को सरकार के सामने रखकर निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री अमित अग्रवाल, राघव सिंह, निखिल गुप्ता, रचित महेश्वरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप