Advertisment

moradabad: मुरादाबाद की आकाश ग्रीन सोसायटी में देर रात बवाल: टहलने निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला

moradabad: थाना सिविल लाइंस इलाके के रामगंगा विहार फेस-2 स्थित आकाश ग्रीन सोसायटी में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे टहलने निकले युवक पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके के रामगंगा विहार फेस-2 स्थित आकाश ग्रीन सोसायटी में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे टहलने निकले युवक पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अज्ञात युवकों ने मिलकर नितिन शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला  कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लैट नंबर ई-302, आकाश ग्रीन सोसायटी, फेस-2 निवासी नितिन शर्मा सोमवार देर रात भोजन के बाद सोसायटी परिसर में टहलने के लिए नीचे गए थे। आरोप है कि, उसी समय अक्षित मलिक पुत्र जोगेंद्र मलिक निवासी सी-301 अपने आठ–दस साथियों के साथ सोसायटी पार्क में बैठा हुआ शराब पी रहा था और गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। नितिन शर्मा ने जब युवकों को टोका और कहा कि “सोसायटी में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मत करो” तो इस पर विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि अक्षित मलिक और उसके साथ आए नशे में धुत अज्ञात युवकों ने मिलकर नितिन शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नितिन शर्मा को सिर, पीठ, कंधे और बाईं आंख के पास गहरे घाव आए। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर सोसायटी के ही गगन सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और घायल नितिन को किसी तरह बचाया।

Advertisment

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर इस वारदात को अंजाम देने के बाद दो कारों और एक मोटरसाइकिल से भाग निकले। घटनास्थल पर एक नीले रंग की कार (UP 21 DH 5417 फ्रीगस सिग्मा) छोड़ दी गई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।

घायल नितिन शर्मा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद पीड़िता नेहा शर्मा पत्नी नितिन शर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अक्षित मलिक ने बाहर से आठ-दस लड़कों को बुलाकर मेरे पति पर जानलेवा हमला कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अक्षित मलिक समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भव्य लेजर शो के द्वारा भगवान श्रीराम की जीवनगाथा का मंचन

यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर 16वें दिन भी डाउन, लोगों को परेशानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर 800 करोड़ का कारोबार, ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी

यह भी पढ़ें: निकाह के बाद प्रताड़ना, युवक ने पेड़ से लटककर दी जान; सात लोगों पर FIR 

Advertisment
Advertisment