/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/asp-2025-09-19-10-46-42.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी में फीता काटकर किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों ने सैकड़ों मरीजों की जांच की, बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान किया, विधायक ने टीबी के मरीजों को पौष्टिक किट वितरित कर उन्हें गोद लिया, 5 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/sdf-2025-09-19-10-50-32.jpg)
महिलाओं की गोद भराई और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति को राष्ट्र निर्माण की धुरी मानकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उज्ज्वला योजना, स्वच्छता अभियान, नल से जल और आवास योजना जैसी पहलों ने करोड़ों बहनों का जीवन बदला है, 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी, अमर सिंह सैनी, मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, गुलाम जिलानी, संजय दिवाकर, अरविंद ठाकुर, चिकित्सा अध्यक्ष डॉ सौरभ, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ नवल किशोर, नसीम खान, नवनीत धारीवाल, डॉ पीतांबर सिंह सहित एनम, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका और बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:टीएमयू में छात्रा की दर्दनाक मौत: परीक्षा देकर निकली थी, फिर तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग के बाद युवती का वीडियो वायरल: अश्लील वीडियो बनाई; ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठते रहे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, शव सड़क किनारे फेंका
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अपना दल कमेरवादी का प्रदर्शन: कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन