Advertisment

Moradabad News: बिलारी में लेखपालों का धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Moradabad News: बिलारी में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम बिलारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद की तहसील बिलारी में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम बिलारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न मांगें रखी हैं l

सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक शांति प्रदर्शन किया

बिलारी तहसील परिसर में सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक शांति प्रदर्शन किया उसके बाद उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौपें गए ज्ञापन में लेखपालों ने लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण ए०सी०पी० विसंगति का समाधान मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति का समाधान राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता/मोटर सायकिल भत्ता अनुमन्य करने विशेष वेतन भत्ता 100 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये प्रतिमाह करने की मांगें रखी हैं।

लेखपालों का कहना है कि ये मांगें सैकड़ों पत्राचार और परिषद व शासन स्तर पर विभागीय सहमति के बावजूद यथावत बनी हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की अपील की है l 

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप

यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव

यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस

Advertisment

यह भी पढ़ें: जाम से मुक्ति के लिए 65 प्राइवेट पार्किंग चिह्नित; नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम

Advertisment
Advertisment