Advertisment

Moradabad: ठाकुरद्वारा में तेंदुए ने किया किसान पर हमला ; भाग कर बचाई जान

Moradabad: सोमवार को गांव पंडितपुर में विनोद कुमार नामक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वह अपने खेत की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि विनोद ने भागकर अपनी जान बचा ली।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गांव पंडितपुर में विनोद कुमार नामक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वह अपने खेत की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि विनोद ने भागकर अपनी जान बचा ली।

अचानक सामने से आकर किया हमला 

विनोद कुमार दोपहर करीब 12 बजे साइकिल से खेत जा रहे थे, तभी अचानक तेंदुआ उनके सामने आ गया और हमला कर दिया। वह साइकिल छोड़कर गांव की ओर भागे और अपनी जान बचाई। ग्रामीणों को सूचना देने पर वे लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ गन्ने के खेत में छिप गया । वन विभाग के दरोगा मदन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। तेंदुए के पदचिह्न मौके पर पाए गए। ग्रामीणों ने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत 

मुरादाबाद में तेंदुए के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिनों भी कई लोगों पर तेंदुए ने हमला किया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और खेतों पर अकेले न जाने की अपील की है l 

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Advertisment
Advertisment