Advertisment

Moradabad: पाकबड़ा-डींगरपुर मार्ग पर फैक्ट्री की दीवार पर तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

Moradabad: पाकबड़ा-डींगरपुर मार्ग स्थित ग्राम लालपुर गंगवारी में देर रात एक फैक्ट्री की दीवार पर तेंदुए का वीडियो वायरल होने से गांव में डर का माहौल बन गया है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता पाकबड़ा-डींगरपुर मार्ग स्थित ग्राम लालपुर गंगवारी में देर रात एक फैक्ट्री की दीवार पर तेंदुए का वीडियो वायरल होने से गांव में डर का माहौल बन गया है। यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

तेंदुआ को देख गांव में डर का माहौल 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ फैक्ट्री की दीवार पर बैठा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय यह दृश्य देखकर सभी डर गए और घरों में रहने को मजबूर हो गए। कुछ लोगों ने बताया कि तेंदुए की मौजूदगी से बच्चों और जानवरों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर जांच के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने और जंगल की ओर भेजने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अकेले बाहर न निकलें और किसी भी अजनबी जानवर को पास न आने दें।

स्थानीय लोग भी सुरक्षा के लिए अपने घरों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ाने और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा

Advertisment
Advertisment