/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/fffy-2025-07-27-18-12-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशहर के लाइनपार क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई कॉलोनियों और मोहल्लों में नलों से पानी की धार इतनी धीमी है कि बाल्टी भरने में भी घंटों लग रहे हैं। हालात यह हैं कि लोग सुबह से ही पानी भरने के लिए इंतजार में बैठ जाते हैं, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा।
शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। खासतौर पर लाइनपार के जिगर कॉलोनी, नवाबपुरा, लाजपत नगर, आजाद नगर, इंद्रा नगर जैसे इलाकों में पानी की सप्लाई बेहद कम दबाव से हो रही है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि जलकल विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। विभाग की ओर से न तो कोई स्थायी समाधान किया जा रहा है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। टैंकर भी समय पर नहीं पहुंचते, जिससे गर्मी में पानी के लिए महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जलकल विभाग की सफाई
जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लो प्रेशर की समस्या का कारण पाइपलाइन में जमी गाद और कुछ तकनीकी खराबियां हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जाएगा। अधिकारियों ने दावा किया कि अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
नागरिकों की मांग
क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि जल आपूर्ति को नियमित और पर्याप्त दबाव के साथ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पाइपलाइनों की सफाई और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में चला प्रशासन का बुलडोज़र, ग्राम समाज की जमीन से हटाया अतिक्रमण