/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/et-2025-09-09-08-01-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय प्रबंधन से उनके अधिकृत स्कूल वाहनों की सूची मांगी है। विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सूचीबद्ध वाहनों के अलावा यदि कोई अन्य वाहन बच्चों को ढोता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिना मानक चलने वाले वाहनों को जब्त करने के साथ ही उनके मालिकों व चालकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
सोमवार को प्रवर्तन अधिकारी संदी पंकज ने डग्गामार वाहनों में बच्चों को ढोए जाने की शिकायतें निदेशालय की गई थी। जिस के बाद निदेशालय से जारी पत्र में बताया कि जुगाड़ और डग्गामार वाहनों से बच्चों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसको लेकर तुरंत ऐसे सभी वाहनों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए पहले सभी मानक पूरे करने होंगे। बिना मानक चलने वाले वाहनों को जब्त करने के साथ ही उनके मालिकों व चालकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभाग ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समय पर अपने अधिकृत वाहनों की सूची उपलब्ध कराएं और केवल अनुमन्य व सुरक्षित वाहनों का ही संचालन सुनिश्चित करें। आरटीओ प्रवर्तन बताया कि अभियान के चलते कोई स्कूल भी बिना मानकों को पूरा किए चलता पाया गया तो वाहन और स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प