Advertisment

Moradabad News: मदरसे का एडमिशन सेल प्रभारी गिरफ्तार; छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का आरोप

Moradabad News: मुरादाबाद के एक मदरसे में आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मदरसे के एडमिशन सेल प्रभारी मौ. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

एडमिशन सेल प्रभारी मौ. शाहजहां पुलिस की गिरफ्त में Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के एक मदरसे में आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मदरसे के एडमिशन सेल प्रभारी मौ. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मदरसे के एडमिशन सेल प्रभारी ने उनकी बेटी से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा था।

एडमिशन सेल प्रभारी ने उनसे 35 हजार रुपये जमा कराने को कहा और साथ ही वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की

छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का दाखिला मदरसे में कक्षा सात में हुआ था और अब वह आठवीं कक्षा में प्रमोट हो गई थी। जब वह दाखिले के लिए मदरसे पहुंचे, तो एडमिशन सेल प्रभारी ने उनसे 35 हजार रुपये जमा कराने को कहा और साथ ही वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मदरसे के स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और धक्के देकर बाहर निकाल दिया।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एडमिशन सेल प्रभारी मौ. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मदरसा प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में मदरसे को बदनाम किया जा रहा है।

Advertisment

इस मामले में पाकबड़ा थाने में पिता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 79, 351(2), 352, 316(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही मामले के तथ्यों का पता चल पाएगा l 

यह भी पढ़ें: डीएम ने की ओटीडी के अंतर्गत सर्वे कार्य की समीक्षा

यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत,पति घायल; कंटेनर ने मोपेड में मारी थी टक्कर

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

Advertisment

यह भी पढ़ें: अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करें; जिलाधिकारी अनुज सिंह

Advertisment
Advertisment