/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/yht-2025-09-27-21-13-28.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पंचम नवरात्र में काली माता मंदिर लालबाग पर महाआरती का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं माता के भक्त उपस्थित रहे।
सनातन धर्म की रक्षा की प्रार्थना
महाआरती के दौरान भक्तों ने सामूहिक प्रार्थना की और मां काली से सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रार्थना की । भक्तों ने कहा कि आज के अधर्मी रूपी दानवों का अंत करने और सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए मां काली को आगे आना होगा।आरती के पश्चात महाभोग लगाकर भक्तों ने मां काली का आशिर्वाद लिया।
इस अवसर पर डॉ राजकमल गुप्ता केन्द्रीय प्रबन्ध समिति सदस्य, प्रणीत गुप्ता प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख,बृजेश विभाग संगठन मंत्री,अनिल कठेरिया महानगर मंत्री,विक्की प्रजापति, नवदीप, नितिन, अभिनव, राजू, राजीव, दिनेश, रोहित, शुभम, रजत, अश्वनी, सौरभ, सचिन, सोनू, आकाश, अनिकेत, सुधांशु, कुनाल, प्रमोद, विकास, दीपक, शिवा, रितिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप