/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/45tt-2025-08-13-16-33-47.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ रहस्यमयी ढंग से घर से फरार हो गई। फरार होने के समय उसने 1.90 लाख रुपये और जेवरात भी अपने साथ ले लिए। युवती के पिता ने मामले में फूलजहां समेत पांच लोगों पर बहलाकर-फुसलाकर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।
युवती की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही
पिता ने बताया कि आरोपियों ने पैसे और जेवरात लौटाने की मांग करने पर उन्हें गाली-गलौज और धमकियां भी दी। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि युवती की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती अपने प्रेमी के साथ किस स्थान पर है और क्या वह अपने इच्छानुसार गई है या किसी दबाव में।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने युवती को देखा है तो तुरंत थाने को सूचना दें। मामले की जांच अभी जारी है और सभी संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)