Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में "मिशन सड़क सुरक्षा" के तहत मझोला पुलिस ने किया जागरूकता अभियान

Moradabad: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे "मिशन सड़क सुरक्षा" अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना मझोला पुलिस द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे "मिशन सड़क सुरक्षा" अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना मझोला पुलिस द्वारा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने आमजन को पम्पलेट वितरित किए और यातायात नियमों के पालन की अपील की।

हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर दिया गया जोर

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए तथा हेलमेट व सीट बेल्ट के नियमित उपयोग, तेज गति व ओवरलोडिंग से बचाव जैसे अहम बिंदुओं पर जानकारी दी। साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।

सुरक्षा को लेकर लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहा 

थाना मझोला प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है। "मिशन सड़क सुरक्षा" अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार बनाना है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। बता दे की मुरादाबाद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य सड़क पर हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment