Advertisment

Moradabad News : दहेज में कार और 10 लाख रुपए नहीं मिला तो रिश्ता तोड़ा, मंगेतर समेत पांच पर FIR

पीड़िता का आरोप है कि रिश्ता तय होेने की बात कहकर मंगेतर ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। पुलिस का कहना है कि मुकदमे की विवेचना की जाएगी।

author-image
Narendra Singh
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में एक युवती ने अपने मंगेतर समेत पांच लोगों पर शादी में चार पहिया गाड़ी और दस लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है। नहीं तो शादी करने से मना कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

करीब चार माह पहले उसका रिश्ता मझोला थाना क्षेत्र निवासी दूसरे जाति के एक युवक से तय हुआ था

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने इकलौते भाई के साथ रहती है। करीब चार माह पहले उसका रिश्ता मझोला थाना क्षेत्र निवासी दूसरे जाति के एक युवक से तय हुआ था। दोनों के घर वालों की मौजूदगी में गोद भराई आदि सभी रस्में पूरी हुई थीं और आभूषण, कपड़े और रुपये भी दिए थे लेकिन रिश्ता तय होने के वक्त दोनों पक्षाें ने एक दूसरे की जाति के बारे में जानकरी दी गई थी। साथ ही दोनों पक्षों की मर्जी से 12 नवंबर 2025 को शादी तय की गई थी जिसके बाद से ही युवती पक्ष ने शादी में खाने आदि तैयारियां शुरू कर दीं। हलवाई और टेंट आदि के लिए एडवांस रुपये दिए जा चुके हैं।

आरोप कि अब मंगेतर और उसके परिवार वाले शादी में चार पहिया गाड़ी और दस लाख रुपये की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं। मांग पूरी करने से मना करने पर दोनों भाई बहन को गालियां और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया। साथ ही धमकी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं की तो शादी नहीं करेंगे। 

Advertisment

पीड़िता का आरोप है कि रिश्ता तय होेने की बात कहकर मंगेतर ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की भी कोशिश की है। पुलिस का कहना है कि मुकदमे की विवेचना की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ

यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत

muradabad | latest moradabad news in hindi | moradabad news | moradabad news in hindi | moradabad news today 

Advertisment
muradabad moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment