Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में विवाहिता की पैरालाइसिस अटैक के बाद मौत: ससुरालियों ने दहेज में थार कार न देने के ताने दिए,

Moradabad: पीड़िता के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले थार कार की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, तीन तलाक़ की धमकियां भी दी जा रही थी।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

मलीहा (मृतका ) Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में दहेज लोभी ससुरालियों की प्रताड़ना से विवाहिता की मौत हो गई। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले थार कार की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, तीन तलाक़ की धमकियां भी दी जा रही थी।जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ गई। विवाहिता को पैरालाइसिस अटैक पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मलीहा को 24 अगस्त को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा इलाके के जामा मस्जिद हमसफर शादी हाल वाली गली की है। विवाहिता की शादी 16 फरवरी 2025 को अजीम पुत्र सलीम निवासी सराय गेट रामपुर से हुई थी। शादी में अपाचे मोटर साइकिल समेत लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही पति अजीम, सास भूरी और ससुर सलीम ने थार कार की मांग करनी शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर मलीहा के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और भूखा-प्यासा रखकर कमरे में बंद किया जाने लगा।
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि पति, सास और ससुर ने विवाहिता के साथ मारपीट और उत्पीड़न किया। ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर मलीहा ने मायके आकर ससुराल वालों की करतूतें बताईं। मायके वालों ने ससुराल के लोगों से बातचीत की। लेकिन, वो नहीं माने और लगातार मलीहा का उत्पीड़न करते रहे जबकि, पति तीन तलाक़ की धमकियां देता रहा। नतीजा ये हुआ कि, मलीहा को 24 अगस्त को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक विवाहिता के भाई की तहरीर पर मुगलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध

Advertisment

यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दहेज के लिए प्रताड़ना: गर्भपात और छेड़छाड़ - विवाहिता ने पति और 8 ससुरालियों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment