/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/a-2025-11-07-13-45-49.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में एक सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगौरव और देशभक्ति की भावना के साथ सामूहिक रूप से "वंदे मातरम" का गायन किया।
प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/b-2025-11-07-13-46-15.jpg)
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी उत्साहपूर्वक देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को एकजुट होकर अपना योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि "वंदे मातरम" सिर्फ एक गीत नहीं है, बल्कि यह देश की भावना और एकता का प्रतीक है।
देशभर में मनाया जा रहा है जश्न
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/c-2025-11-07-13-46-44.jpg)
गौरतलब है कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य और प्रेरणादायक उत्सवों के आयोजन की घोषणा की है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सामूहिक गायन, प्रदर्शनी, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं ।
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: सीमेंट कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व कर्मचारी पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग RSS और BJP के इशारों पर काम कर रहा है; अमीक जमाई
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा में युवक पर हमला, एक गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us