Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में मेगा टाउनशिप बनाने के लिए एमडीए ने खरीदी जमीन

Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण  इस टाउनशिप के लिए अब तक 50 हेक्टेयर जमीन खरीद चुका है। रसूलपुर सुनवाती, डिडौरा और डिडोरी गांवों की जमीन पहले चरण में खरीदी गई है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में  दिल्ली रोड के 11 गांवों में प्रस्तावित शिवालिक मेगा टाउनशिप को लेकर जमीन खरीद का काम तेजी से चल रहा है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण  इस टाउनशिप के लिए अब तक 50 हेक्टेयर जमीन खरीद चुका है। रसूलपुर सुनवाती, डिडौरा और डिडोरी गांवों की जमीन पहले चरण में खरीदी गई है।

नया मुरादाबाद से तीन गुना बड़े क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर में बसाने की तैयारी है

अधिकारियों का दावा है कि जमीन खरीदने का क्रम जारी है और उम्मीद है कि कुछ ही समय में और जमीन खरीद ली जाएगी। इसके बाद वर्ष 2025 में ही इस योजना का पहला फेस लांच कर दिया जाएगा। शिवालिक टाउनशिप मुरादाबाद की सबसे बड़ी आवासीय योजना होगी। इसे नया मुरादाबाद से तीन गुना बड़े क्षेत्रफल (1250 हेक्टेयर) में बसाने की तैयारी है। सितंबर 2023 में एमडीए बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दी थी, जबकि अगस्त में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इस योजना में केवल मकान ही नहीं बल्कि नॉलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, हैंडीक्राफ्ट सिटी, मेगा फूड पार्क, रामगंगा नदी पर दो पुल और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी शामिल होंगी।

करीब 49 हजार लोगों को मकान और अन्य संपत्तियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य है

Advertisment

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर होने के बाद एमडीए ने जमीन खरीद शुरू की थी। इसी राशि से तीन गांवों की जमीन खरीदी गई। योजना में आवासीय फ्लैट, आइटी सिटी, एजुकेशन सिटी, स्पोर्ट्स स्टेडियम और परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली सुविधाएं होंगी। लक्ष्य है कि यहां करीब 49 हजार लोगों को मकान और अन्य संपत्तियां उपलब्ध कराई जाएं। शिवालिक टाउनशिप के लिए एमडीए ने सोनकपुर, शाहपुर तिगरी, भीमाठेर, रसूलपुर सुनवाती, डिडोरा, डिडोरी, लोदीपुर, चौधरपुर, खदाना और सलेमपुर गांवों को चिह्नित किया है।

अधिसूचना जारी होते ही कई किसानों ने विरोध भी किया और आंदोलन भी किए। हालांकि एमडीए अधिकारियों का कहना है कि किसी से जबरन जमीन अधिग्रहण नहीं होगा, बल्कि किसानों की सहमति के आधार पर ही बैनामा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

Advertisment

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment