Advertisment

Moradabad News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

Moradabad News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि इस पूरी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पूर्ण होने तक छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं होगी

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करके भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस. आई. आर.) के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवंबर 2025 के मध्य पूर्ण किया जाएगा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट नामित कर दें और प्रत्येक विधानसभा वार भी राजनीतिक दल अपने प्रतिनिधि नामित करते हुए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सूचना भेज दें। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवंबर 2025 के मध्य पूर्ण किया जाएगा।

समय सारणी

- 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और गणना प्रपत्र से संबंधित व्यक्तियों से निर्धारित प्रविष्टियां भरवाकर इन प्रत्रों को प्राप्त किया जाएगा।
- 9 दिसंबर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा।
- 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के मध्य दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
- 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी करने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
- 7 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Advertisment

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि इस पूरी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पूर्ण होने तक छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से प्रभावी बनाना है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश नहीं है।

यह भी पढ़ें: मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी

Advertisment
Advertisment
Advertisment