Advertisment

Moradabad:  ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे का संदेश

मुरादाबाद में आज दिल्ली रोड स्थित राहीहोटल में  वर्क संस्था की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वर्क संस्था के अध्यक्ष अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे, धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता पर बल दिया।

author-image
Anupam Singh
मौजूद लोग

ईद मिलन समारोह में शामिल लोग। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में आज दिल्ली रोड स्थित राही होटल में  वर्क संस्था की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की  प्रस्तुति वर्क संस्था के अध्यक्ष अल्लामा सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे, धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता पर बल दिया।

उन्होंने भारत को करुणा के आधार पर विश्वगुरु बनाने का आह्वान किया। कहा कि "एक ईश्वर, एक मानव जाति" की अवधारणा को ग्रहण करना चाहिये और सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही श्री रामचंद्र के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी।

यह लोग रहे मौजूद

Advertisment

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता डॉ. विशेष गुप्ता,मुकुल अग्रवाल, मतलूब अली खान, धवल दीक्षति,ल्पना गुप्ता, माधव शर्मा, सरदार गुरबिंदर सिंह, ब्रह्मकुमारीज, फादर डेनियल, रमेश आर्य, आचार्य धीर्षांत, प्रदीप सक्सेना, नीतू सक्सेना आदि थे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

Advertisment

 यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

Advertisment
Advertisment