/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/image-2025-08-17-08-00-25.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातारविवार को मौसम में बादल छाये रहेंगे,सुबह तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस से शुरू होगा, दोपहर तक बढ़कर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है l
दिन भर वर्षा होने की भी 80% संभावना है
रविवार, 17 अगस्त को मुरादाबाद में सुबह का तापमान लगभग 27°C (80°F) रहने और दोपहर तक लगभग 33°C तक पहुँचने की उम्मीद है। आर्द्रता लगभग 90% रहेगी और दिन में तेज़ गरज के साथ बारिश होने की 70% संभावना है, जो रात में घटकर 15% रह जाएगी। हवा लगभग 6 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से पूर्व दिशा से बहेगी।
अतिरिक्त पूर्वानुमान जानकारी के अनुसार, दिन भर वर्षा होने की भी 80% संभावना है और आर्द्रता व अन्य मौसमी परिस्थितियों के कारण तापमान 37°C जैसा महसूस होगा l इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया ,भारी बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जन्माष्टमी पर रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की एंट्री बंद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू, भव्य सजावट से महकेगा माहौल
यह भी पढ़ें:जनता के अधिकारों पर बुलडोज़र नहीं चलने दूंगा : सपा सांसद बर्क
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर