/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/fdg-2025-09-22-12-03-45.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने मुसर्रफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत ने जेल भेज दिया है।
आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया
क्षेत्र के गांव मानपुर सावित के बस स्टैंड से पुलिस ने मुसर्रफ को गिरफ्तार किया। आरोपी पर दूसरे धर्म की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, मुसर्रफ ने नाबालिग लड़की को प्रेम-प्रसंग में फंसा कर बहला फुसला कर 10 सितंबर को अगवा कर लिया था। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म, अपहरण आदि के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। किशोरी को तलाश कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुसर्रफ लड़की का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अदालत ने आरोपी मुसर्रफ को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l