Advertisment

Moradabad:  मुरादाबाद में नाबालिग छात्रा ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप l

Moradabad: मां बोली- मुझे 2 बार तलाक दे चुका है, पीड़िता को लेकर रविवार को थाने पहुंची उसकी मां ने कहा कि आरोपी आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। एक बार पहले उसने तीन तलाक दिया था।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 15 साल की एक लड़की ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाया है। रविवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाने पहुंची 8वीं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पिछले 3 महीने से उसके साथ जबरन रेप कर रहा है। शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे भी उसने रेप किया । पुलिस ने  छात्रा की शिकायत दर्ज करके उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसका पिता भूसे का ठेकेदार है।

तीन महीने पहले ठेकेदार ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया

मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले 50 साल के भूसा ठेकेदार के परिवार में पत्नी और 6 बच्चे हैं। तीन महीने पहले ठेकेदार ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। बच्चे अपने ही पास रख लिए। ठेकेदार की सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 साल है। जबकिबाकी बच्चे उससे छोटे हैं। सबसे छोटे बेटे की उम्र करीब 3 साल है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां के जाने के बाद एक-दो दिन को सब ठीक रहा। लेकिन एक दिन नशे में धुत्त आए बाप ने उससे खाना देने को कहा। उसने रात में पिता को खाना गरम करके दिया। इसके बाद बाप ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसके साथ रेप किया। रोने चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

Advertisment

कहा- मुंह खोला तो तेरे छोटे भाई की गर्दन उड़ा दूंगा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, सुबह पिता ने उसे धमकाया कि यदि रात की घटना के बारे में किसी से भी कुछ कहा तो तेरे सबसे छोटे भाई की गर्दन चाकू से काट दूंगा। इसके बाद आरोपी ने बेटी का स्कूल जाना भी बंद करा दिया, ताकि वो किसी से मिलजुल न सके। इस घटना के बाद आरोपी आएदिन पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने लगा।

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि तूने पुलिस में शिकायत की तो इस बच्चे की गर्दन काट दूंगा 

गर्भवती होने पर पीड़िता ने मां को बताई आपबीती पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 12:30 बजे उसका पिता घर आया तो उसने फिर से उसके साथ रेप किया। रात में पिता के सोने के बाद छात्रा ने मौका पाकर पिता के फोन से ही अपनी मां को कॉल कर दिया। मां को उसने पूरी आपबीती बताई। छात्रा ने अपने गर्भवती होने की बात भी मां को बताई। आरोपी को जब पता चला कि बेटी गर्भवती हो गई और उसका भेद खुल गया है तो वो अपने सबसे छोटे 3 साल के बेटे को लेकर घर से भाग गया। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि तूने पुलिस में शिकायत की तो इस बच्चे की गर्दन काट दूंगा।

Advertisment

बेटी को लेकर थाने पहुंची मां बोली- मुझे 2 बार तलाक दे चुका पीड़िता को लेकर रविवार को थाने पहुंची उसकी मां ने कहा कि आरोपी आएदिन शराब पीकर मारपीट करता था। एक बार पहले उसने तीन तलाक दिया था। उस वक्त कुछ रिश्तेदारों ने हलाला कराने के बाद फिर से दोनों की शादी करा दी थी। लेकिन तीन महीने पहले उसने नशे की हालत में फिर से तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग

Advertisment
Advertisment