/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/fbbf-2025-09-27-16-04-46.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नारी उत्थान केंद्र के काउंसलरों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूकता लाने से व्यापक परिवर्तन होगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर संचालित किए गए हैं और थाने स्तर पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि सभी जनपद मुख्यालय पर कार्यरत पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महिला साइबर सैल गठित किया गया है, जो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर साइबर स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करता है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क को थाने के अंदर मिनी पुलिस स्टेशन का रूप दिया गया है, जहां महिलाएं अपनी शिकायतों को सुगमतापूर्वक दर्ज करा सकती हैं।मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण सहित विभिन्न स्कूलों की छात्राएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप