/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/dgrfhg-2025-10-04-18-05-56.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत कई कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें हुसैनपुर छिरावली विकास खण्ड कुन्दरकी, विकास खण्ड मूढापाण्डे, ग्राम पंचायत रामूवाला खागूवाला विकास खण्ड ठाकुरद्वारा और विकास खण्ड मुरादाबाद शामिल हैं।
कार्यक्रमों में बालिकाओं को स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, लैंगिक दुर्व्यवहार और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/dfgh-2025-10-04-18-07-57.jpg)
इन कार्यक्रमों में बालिकाओं को स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, लैंगिक दुर्व्यवहार और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090 और सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इन योजनाओं में कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व लाभ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और टीकाकरण शामिल हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना है। जिला प्रशासन की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की योजना है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत