/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/ewrr-2025-08-28-20-30-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे स्कूल की बस ने 55 वर्षीय सोमवीर उर्फ पप्पू को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवीर अपनी दुकान खोलकर सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया
हादसा इतना भीषण था कि सोमवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । मृतक की बेटी पायल ने बताया कि उसके पिता आदर्श कॉलोनी में पान-बीड़ी-गुटके की छोटी दुकान चलाते थे और रोजाना सुबह दुकान की सफाई करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई