Advertisment

Moradabad: आपात स्थितियों से निपटने को स्कूलों में हुआ मॉक ड्रिल

Moradabad: आपात स्थितियों से निपटने को स्कूलों में हुआ मॉक ड्रिल आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने, जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।  आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने, जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को तैयार करने के उद्देश्य से सेना के जवानों ने मुरादाबाद के स्कूलों में जाकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं, अग्निकांड, भूकंप और अन्य संकटपूर्ण स्थितियों में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

Advertisment

एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को युद्धकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी

इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा संगठन, आपदा प्रबंधन की टीमें और पुलिस बल शामिल रहे। मुरादाबाद के किसान इंटर कॉलेज में विशेष आयोजन किया गया जहाँ सेना के जवानों ने एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को युद्धकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी। ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाया गया और छात्रों को बताया गया कि युद्ध के समय कैसे ब्लैकआउट करना है और उस दौरान किस तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही यह भी सिखाया गया कि कारखानों, स्कूलों, मकानों और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को हमले से कैसे सुरक्षित किया जाए या छिपाया जाए।

जगह खाली कराने, आम नागरिकों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने, फायर फाइटर्स और रेस्क्यू ऑपरेशन के प्रबंधन जैसे अहम पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम और सहायक कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और एयररेड वॉर्निंग सिस्टम की अलर्टनेस को परखा गया।

Advertisment

एनसीसी कैडेट्स को ड्रेस में मॉक ड्रिल करते हुए देखा गया, जिससे छात्रों में जोश और जागरूकता का माहौल बना। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों और सुरक्षाबलों की तैयारियों को परखना और आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित करना था।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें: Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment