/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/kt-2025-08-16-20-26-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के ग्राम खरगपुर बाजे में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 10 अगस्त की रात लगभग 9 बजे उनकी पत्नी बच्चों के साथ मकान की छत पर सो रही थी, तभी गांव के ही अंकुश और कौशल पुत्र ओमपाल सिंह घर में घुस आए और उनकी पत्नी के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही है
पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी को बुरी नीयत से दबोच लिया और उनके कपड़े फाड़ डाले। शोर मचाने और विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मारपीट की। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर पड़ोसी के घर में जा छिपी।
आरोप है कि, पड़ोसी के ललकारने पर आरोपी अपनी छत पर चढ़ गए और वहां से ईंट-पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान पड़ोसी उनकी पत्नी सहित परिवार की कई महिलाओं को चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही है और इससे पहले भी वे उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं।
कटघर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों अंकुश और कौशल पुत्र ओमपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)