/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/dfhfg-2025-10-04-16-30-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइन में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने बाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति और कार्ययोजना पर चर्चा करना था। बैठक में विशेष रूप से ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा सपा कार्यालय पर चल रहे विवाद पर भी चर्चा की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में पूरी मेहनत और लगन से काम करें।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बीएलए बूथ लेवल अध्यक्ष बनाना
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल जाटव ने कहा, बैठक का मुख्य उद्देश्य (बीएलए) बूथ लेवल अध्यक्ष बनाना, एमएलसी चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा और इसके अलावा सपा कार्यालय पर चल रहे विवाद पर बातचीत की गई है। "I LOVE MUHAMMAD" लिखे स्लोगन पर शुरू हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि, मैं इंसानियत को मानता हूं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को मानता हूं, मुहम्मद साहब को मानता हूं, सभी महापुरुषों को मानने वाला हूं। मैं आई लव मुहम्मद भी कहूंगा, आई लव अंबेडकर भी कहूंगा और आई लव गौतम बुद्ध भी कहूंगा। उन्होंने कहा कि मुहम्मद साहब ने शिक्षा पर भी जोर दिया है, हमें चाहिए कि अच्छी शिक्षा पर जोर दें और फालतू बातों से बचें।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने की
बैठक में बरेली और मुरादाबाद के शिक्षक खंड के वोटों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने निर्देश दिया है कि इन क्षेत्रों में वोटरों को मजबूत करने और उन्हें समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने की, जबकि संचालन फुरकाना अली ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पार्टी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि, बैठक में आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे पार्टी को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत