Advertisment

Moradabad: मूंढापांडे पुलिस की दबिश, जंगल से पकड़ा गया गौकशी का आरोपी, हथियार बरामद

Moradabad: थाना मूंढापांडे क्षेत्र में 14/15 अगस्त को हुई गौकशी की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

मूंढापाण्डे पुलिस द्वारा एक आरोपी की गिरफ्तारी Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

थाना मूंढापांडे क्षेत्र में 14/15 अगस्त को हुई गौकशी की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और गौकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एसएसपी मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम बनाई

पुलिस के अनुसार 14/15 अगस्त की रात ग्राम सिरसखेड़ा और नरखेड़ा में अज्ञात बदमाशों ने गौकशी की थी। मामले में थाना मूंढापांडे पर धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी।इससे पहले 16 अगस्त को इस प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका था। इसी क्रम में रविवार रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सलीमपुर जंगल क्षेत्र में गौकश मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम नरखेड़ा थाना मूंढापांडे के रूप में हुई है। वसीम पर पहले से ही गौकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं। मौके से उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और पशु काटने के औजार बरामद किए गए। घायल आरोपी को सीएचसी मूंढापांडे में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। साथ ही, गिरफ्तार आरोपी पर शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं में नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

Advertisment
Advertisment
Advertisment