Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एबीवीपी ने के.जी.के. डिग्री कॉलेज के पुनः निर्माण को लेकर किया धरना प्रदर्शन l

Moradabad: के.जी.के. डिग्री कॉलेज आज खस्ताहाल इमारतों का गवाह बन चुका है। बरसात होते ही कक्षाओं की छत से पानी टपकने लगता है, दीवारों की दरारें चौड़ी हो चुकी हैं,

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

एबीवीपी छात्र नेताओं ने सौंपा ज्ञापन Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  शहर का ऐतिहासिक के.जी.के. डिग्री कॉलेज आज खस्ताहाल इमारतों का गवाह बन चुका है। बरसात होते ही कक्षाओं की छत से पानी टपकने लगता है, दीवारों की दरारें चौड़ी हो चुकी हैं, और कई जगह प्लास्टर झड़कर गिर रहा है। छात्र पढ़ाई से ज्यादा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कुलपति को सौंपा ज्ञापन

इसी स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को के.जी.के. डिग्री कॉलेज प्रशासन प्रशासन के खिलाफ, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में नारे बाजी करते हुए,कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा l तथा को ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्रवाई की माँग की। छात्र नेताओं ने ज्ञापन के जरिये कहा  कि प्रयोगशालाओं में उपकरण भी जर्जर हैं और सुरक्षा मानकों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। फिजिक्स और केमिस्ट्री की लैब में रिसाव और टूट-फूट से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पुस्तकालय और गर्ल्स कॉमन रूम की दीवारें भी जर्जर हैं, जिससे छात्राओं को खासा खतरा बना हुआ है।ज्ञापन में परिषद ने मांग रखी, कि कॉलेज भवन की मरम्मत व पुनर्निर्माण तत्काल कराया जाए। सभी प्रयोगशालाओं में आधुनिक और सुरक्षित उपकरण लगाए जाएँ तथा विश्वविद्यालय स्तर से विशेष अनुदान जारी कर कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए।

छात्र परिषद ने चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं किया गया l  तो एबीवीपी चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है l  और प्रशासन की लापरवाही किसी भी वक्त गंभीर हादसे को जन्म दे सकती है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला

यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार

यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई

Advertisment
Advertisment