/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/dron-edit-2025-07-24-14-52-20.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में ड्रोन के शोर में गांव-गांव में आईडी चेक हो रहीं हैं। गांव में रात के समय अपरिचित चेहरे को चोर के संदेह में ग्रामीण घेर रहे हैं। खुद को सही साबित करने के लिए आईडी दिखाना मजबूरी है। ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं।
गांव-गांव युवाओं ने टोलियां बना ली
मुरादाबाद मंडल के सैकड़ों गांवों में ड्रोन की दहशत बराबर है। गांव-गांव युवाओं ने टोलियां बना ली हैं और बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दे रहे हैं। पुलिस भी लगातार गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है कि बेवजह परेशान न हों और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट शेयर करने से बचे जिससे माहौल खराब हो रहा है।
मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में सबसे पहले ड्रोन उड़ने की चर्चा शुरू हुई थी। अमरोहा से संभल और फिर मुरादाबाद से होते हुए ड्रोन उड़ने की अफवाह रामपुर तक पहुंच गई। पिछले दो दिन से शहर के मोहल्लों में ड्रोन उड़ने के दावे किए गए।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर