Advertisment

Moradabad Breaking News: यंग भारत की खबर का असर, D H O के खिलाफ जांच करने लखनऊ से कल आएगी टीम

लोगों का कहना है कि अगर जांच टीम ने गहनता से जांच की और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया तो डीएचओ का फंसना तय है, क्योंकि डीएचओ ने अभी लहसुन के लाभार्थियों की सूची ही नहीं तैयार की है।

author-image
Anupam Singh
िही

विकास भवन मुरादाबाद।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के जिला उद्यान अधिकारी ने अपने कार्यकाल में जितने भी नियम विरुद्ध कार्य किए हैं। उन सब की जांच करने के लिए लखनऊ से कल टीम मुरादाबाद पहुंचेगी। इस दौरान जिले से लेकर मंडल स्तर के सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। अवकाश के दिनों में भी लखनऊ से आने वाली टीम तीन दिन तक यहीं रहेगी।

यंग भारत ने पिछले दिनों जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद के खिलाफ पेड़ों की अवैध कटान, कोल्ड स्टोरेज का अवैध संचालन, लहसुन के बीजों का बेचा जाना, बिना जीएसटी नंबर के बिलों का भुगतान सहित खबरों की पूरी एक श्रृंखला अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलाई थी। खबर का शासन ने संज्ञान लिया। इसके बाद शासन ने त्रिस्तरीय कमेटी गठन किया। इस त्रिस्तरीय जांच कमेटी का अध्यक्ष संयुक्त निदेशक राजीव कुमार शर्मा को नियुक्त गया है। यह त्रिस्तरीय जांच कमेटी कल सुबह 10:00 बजे तक मुरादाबाद पहुंच जाएगी। इसके लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण संस्करण विभाग लखनऊ स्थित निदेशालय ने जिला उद्यान अधिकारी को पत्र जारी कर पूर्व में सूचना दे दी है। इसके अलावा निदेशालय ने जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद को निर्देशित किया है कि वह 9 मई को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, प्रभारी पटल सहायकों के साथ जांच के समय कार्यालय में उपस्थित रहे और जांच टीम जो प्रश्नगत प्रकरण की जानकारी चाहती है उसे सुनिश्चित करायें जिससे आख्या प्रेषित की जा सके।

डीएचओ का नपना तय

लोगों का कहना है कि अगर जांच टीम ने गहनता से जांच की और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया तो डीएचओ का फंसना तय है, क्योंकि डीएचओ ने अभी लहसुन के लाभार्थियों की सूची ही नहीं तैयार की है। उन्हें इंतजार है मार्केट में नया लहसुन आय जाए तो वह लाभार्थियों की सूची तैयार कर दें। इसको लेकर पिछले दिनों किसानों ने विकास भवन पर प्रदर्शन भी डीएचओ के खिलाफ किया था।

Advertisment

मुझे फांसी पर चढ़ा देना : डीएचओ

जांच के संदर्भ में लखनऊ से आ रही कमेटी से बौखलाए हुए डीएचओ वैजनाथ सिंह ने बताया कि लहसुन विक्रय के लाभार्थियों की पूरी सूची तैयार है। जो-जो आरोप लगे हैं, अगर जांच में दोषी पाया जाऊंगा तो सब लोग मिलकर मुझे फांसी पर चढ़ा देना।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद के किसानो ने DHO के खिलाफ विकास भवन पर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:  Crypt Moradabad DHO : कम अहर्ता वाले को दे दिया 42 लाख का टेंडर

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

अिहही

muradabad moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment