Advertisment

मुरादाबाद कमिश्नर ने बच्चों को दी सलाह, परीक्षा देते समय घबराये नहीं

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविंद नगर मुरादाबाद में ‘मन की बात’नामक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना जरूरी है। बिना अनुशासन के  आप कुछ भी नहीं कर सकते।

author-image
Anupam Singh
ही

बच्चों और विद्यालय प्रबंधन के साथ मध्य में कैप लगाये हुये मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बच्चों के प्रश्नो को सुना एवं उनको सुझाव दिये और कहा कि आप परीक्षा में जाने से बिल्कुल भी घबराये नहीं। आपने जो भी तैयारी की। उसके अनुसार परीक्षा दें क्योकि ये कोई अन्तिम परीक्षा नहीं है। जीवन में अभी और भी परीक्षाएं आयेंगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल

उनसे जुड़ी बातों को समझों और अपनी तैयारी करो। आप जिस चीज में अच्छे हैं उस क्षेत्र को चुनें और उस में महारथ हासिल करें, तब आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। मंडलायुक्त सिंह शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविंद नगर मुरादाबाद में ‘मन की बात’नामक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना जरूरी है। बिना अनुशासन के  आप कुछ भी नहीं कर सकते। इसलिए सबसे पहले अनुशासित बने।

यह भी पढ़ें:Moradabad: अवैध अतिक्रमण पर गरजा निगम का बुलडोजर

फिर लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करें। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ0 दिशान्तर गोयल , विद्यालय की प्रबन्ध कारिणी समिति के उपध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, प्रबन्ध कारिणी समिति के अजीवन सदस्य हरिगोपाल शर्मा , श्रीमती भारती  अग्रवाल,भरत अग्रवाल, राकेश  कुमार अग्रवाल(समाज सेवी ) एडवोकेट सौरभ गुप्ता (समाज सेवी), सोनिका गुप्ता जी (जी0 टी0 सी कम्प्यूटर कोचिंग फाउन्डर ),मानसी मित्तल (समाज सेवी ), छवि मित्तल जी (समाज सेवी ) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन से किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार

अतिथियों का परिचय व स्वागत विधालय प्रबन्धक अनुज अग्रवाल  द्वारा किया गया। इस दौरान प्रबन्धक ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व पटका भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजुला शर्मा जी ने किया। इस दौरान विधालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद में सरकार के आदेश को ठेंगा

Advertisment
Advertisment