Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में अनुबंधित बस ऑपरेटर्स का प्रदर्शन: निगम की बसों के संचालन का विरोध

Moradabad: मुरादाबाद में अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और निगम की बसों के संचालन का विरोध किया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और निगम की बसों के संचालन का विरोध किया। पदाधिकारियों ने मांग की कि अनुबंधित बसों के मार्ग पर निगम की बसों को हटाया जाए।

दोनों मार्गों पर अतिरिक्त बसें होने के कारण किलोमीटर पूरे नहीं हो रहे हैं

अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संरक्षक महेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि अमरोहा और धामपुर मार्ग पर अनुबंधित बसों का संचालन होता आ रहा है, लेकिन निगम की ओर से इन मार्गों पर बसें चलाई जा रही हैं जिससे अनुबंधित बस मालिकों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों मार्गों पर अतिरिक्त बसें होने के कारण किलोमीटर पूरे नहीं हो रहे हैं।

अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि अनुबंधित मार्गों पर संचालित हो रहीं निगम की बसों को हटाया जाए। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा।निगम हित एवं कार्य हित को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह को परिवहन निगम मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने पत्र जारी कर बताया कि सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को क्षेत्रीय प्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Advertisment

इस मौके पर जितेंद्र जेठी, जगदीप सिंह, हरमेश कुमार, मनीष सक्सेना, नरदेव सिंह, धीर सिंह, गय्यूर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक

यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप

Advertisment
Advertisment